Nineteenth Day

नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentences )

पीछे आपने सभी कालों (Tenses ) में क्रियाओं के रूप दोहराये हैं। सोलहवें और सत्रहवें दिनों में आपने प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना भी की है। क्या आप बतला सकते हैं कि सकारात्क ( Assertive ) वाक्यों को प्रश्नवाचक ( Interrogative ) वाक्य बनाने के लिए आपको क्या करना पड़ा है? आपने सभी कालों (Tenses ) में सहायक क्रियाओं को वाक्य में सबसे पहले लाकर प्रश्नवाचक वाक्य बनाये हैं। ( 1 ) अब आप ध्यान दीजिए कि नकारात्मक (negative ) वाक्य कैसे बनते हैं। वाक्य में do, did, is, are, was, were, have, had, will, would, shall, should, can, could, may, might आदि क्रियाओं के साथ not जोड़ा जाता हैं, इससे नकारात्मक वाक्य बनते हैं। (2) लिखने में do not, did not, were not, have not, can not, will not, shall not, should not, would not आदि प्राय: ये रूप आते हैं, किन्तु बोलने में अधिकतर संक्षिप्त रूपों का प्रयोग होता है, जो क्रमश: इस प्रकार हैं: don’t, didn’t, weren’t, can’t, won’t, shouldn’t, wouldn’t आदि। वैसे आजकल लिखने व बोलने में दोनों रूप प्रचलित हैं, do not की तरह पूरे और don’t की तरह संक्षिप्त भी। आइए, इनका अभ्यास करें।

Menu