Fourteenth Day

अंग्रेज़ी व्यंजनों के उच्चारण

स्वरों की तरह कुछ अंग्रेज़ी के व्यंजनों ( Consonants ) के उच्चारण में भी भिन्नता पाई जाती है, जैसे -C का उच्चारण “स’ और “क’ होता है; S का ‘ग’ और *ज’; G “ज़’, स और श;T का श, च, थ, द आदि-ये उच्चारण होते हैं। यदि आप दिये गये विवरण के अनुसार अंग्रेज़ी व्यंजनों के उच्चारण पर थोड़ा ध्यान देंगे, तो आपके लिए अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण की कोई समस्या नहीं रह जायेगी।
अंग्रेजी भाषा में यह व्यंजन हैं
B C D F G H J K L M N P Q R S T V W X Y Z
ब स ङ फ़ ग ह ज़ क ल म न प क र स ट व व य ज़
मोटे रूप में, अंग्रेज़ी के इन वर्णों का उच्चारण लगभग वैसा ही होता है जैसा कि उनके नीचे दिये गये हिन्दी के वर्णों का होता है। परन्तु यदि आप अंग्रेज़ी के व्यंजनों का ठीक-ठीक उच्चारण जानना चाहते हैं, तो हम आपसे केवल यही कह सकते हैं कि यदि आप बारीकी से ध्वनि को पहचानने की कोशिश करें, तो आप देखेंगे कि इन सभी अंग्रेज़ी व्यंजनों का उच्चारण भिन्न-भिन्न होता है।

आप किसी अंग्रेज़ से, जिसकी मातृभाषा अंग्रेज़ी हो, इन व्यंजनों का उच्चारण सुनेंगे, तो इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि K, P, T बिल्कुल क, प, ट के समान नहीं हैं। बल्कि ये क-ख, प-फ,’त-ट के बीच में कहीं बोले जाते हैं। इसी प्रकार । *ज’ की तरह न होकर कुछ-कुछ “ड’ (Job डूजाब) की तरह बोला जाता है। पर यह इतना सूक्ष्म अन्तर है कि बहुत बार ध्यान देने पर ही पकड़ में आ सकता है। इसके लिए आप टेलीविज़न पर या रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचार सुनिए या जब कभी कोई अंग्रेज़ टेलीकास्ट या ब्राडकास्ट कर रहा हो, तो ध्यान से सुनिए। यह अंतर आपको सुनाई देगा। वैसे भारतीय अंग्रेज़ी की अपनी ही पहचान है। हमें पूरी ‘तरह fअंग्रेज़ी उच्चारण की नकल करने की ज़रूरत नहीं है।

अब R को लीजिए, हम “अर्र’ बोलते हैं, तब जीभ में थिरकन पैदा होती है। हम “धर्म’ बोलते हैं, तब भी ‘र’ बोलते समय जीभ में थिरकन पैदा होती है। अंग्रेज़ी के 4र का कुछ ऐसा ही उच्चारण है — Round, Real, Roll, Run इसका अन्तर भी आप बार-बार सुन कर ज्ञात कर सकते हैं।
R के पहले स्वर (Vowel) हो और ॥र के बाद व्यंजन हो, तो 7 लगभग अनुच्चरित (Silent) रहता है, और पहला स्वर बोलने में दीर्घ बोला जाता है Form (फ़ॉम), Arm (आ’म), Art (आ ‘टो।
S का उच्चारण ‘स’ की तरह होता तो है, पर “स’ ऐसे बोला जाता है जैसे सीटी बजाते समय ध्वनि निकलती है Sweet (स्वीट)
C F H L M N Q V W X Y Z
इन व्यंजनों का उच्चारण लगभग नागरी वर्णों के उच्चारण की तरह ही होता है। F और Ph दोनों वर्णों का ‘फ़’ उच्चारण ही होता है ‘फ़’ नहीं, जैसे Fall (फ़ॉल),Philosophy (फ़िलॉसफ़ी) आदि।

अक्षरों का क्रम बदल जाने से उच्चारण में भेद

हिन्दी में ‘स’ आदि कोई भी वर्ण किसी भी क्रम से पड़ा हो उसका उच्चारण एक-सा ही रहता है, किन्तु अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है, इसमें Cent का उच्चारण होगा “सेंट’ पर (Cant) कैन्ट’ पढ़ा जाएगा। ऐसे शब्दों के कुछ नियम तथा उदाहरण नीचे दिये जा रहे हैं।

Menu