Twenty Threeth Day

Co-relatives and Temporals

अंग्रेज़ी भाषा में कहीं-कहीं वाक्यों में एक-दूसरे के पूरक शब्द ( Co-relatives ) प्रयोग में आते हैं। ये शब्द एक-दूसरे से संबंधित होते हैं। दो पदों में से एक के थोड़ा भी बदल जाने से वाक्य अशुद्ध हो जाता है, इसलिए इनका ठीक से अभ्यास कर लेना चाहिए, जैसे no sooner-than, scarcely-when, hardly-when आदि। कुछ शब्द अपने साथ दूसरा पूरक शब्द नहीं रखते, जैसे – As soon as we reached the bus stop, the bus left, यहां as soon as के साथ कोई शब्द नहीं आया। इसी पाठ के (B) भाग में काल सूचक शब्दों ( Temporals ) का प्रयोग करना सिखलाया गया है।

Menu