Twenty Seventh Day

गणना एवं मात्रासूचक शब्द

कुछ संज्ञा-शब्द गिने जा सकते हैं और कुछ नहीं गिने जा सकते। गिनने योग्य और न गिनने योग्य शब्दों का अलग-अलग अभ्यास कीजिए। मोटेतौर से समझ लीजिए कि जातिवाचक संज्ञाएं गिनी जा सकती हैं ( Countable ), पर द्रव्यवाचक संज्ञाएं तथा भाववाचक संज्ञाएं नहीं गिनी जा सकतीं। यह भी याद रखें, कि केवल ( Countable nouns ) गणना की संज्ञाएं ही एक वचन ( Singular) या बहुवचन ( Plural ) हो सकती हैं। e.g. Boy (Singular) Boys (Plural).

Menu