हम बात को दो प्रकार से कह सकते हैं – (i) कर्त्ता ( doer ) पर बल देते हुए, जैसे • Hari learns the first lesson. (हरि पहला पाठ याद करता है); (ii) कर्म ( receiver ) पर बल देते जैसे हुए, The first lesson is learnt by Hari. (पहला पाठ हरि द्वारा याद किया जाता है)। पहले प्रकार के वाक्य को कर्तृवाच्य ( active voice ) और दूसरे प्रकार को कर्मवाच्य ( passive voice ) कहते हैं। बातचीत करते समय कहने वाले को अपने आशय के अनुसार वाक्य का चुनाव करना चाहिए। इनका अभ्यास कीजिए और बोलने की अपनी योग्यता को बढ़ाइए।
कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य (Active Voice And Passive Voice )
1. वह गीत गाता है।
He sings a song.
ही सिंग्ज़ अ सॉन्ग.
2. मैंने संदेश पहुंचा दिया।
I delivered the message
आइ डिलिवर्ड द मैसिज.
3. वे क्रिकेट खेलेंगे।
They’ll play cricket.
देइल प्ले क्रिकेट.
4. क्या तुम चिट्ठी लिख रहे हो?
Are you writing a letter?
आर यू राइटिंग अ लेटर ?
5. मज़दूर नहर खोद रहे थे।
Labourers were digging a canal.
लेबरर्स वर डिगिंग अ कैनाल
6. क्या तुमने यह काम कर लिया है?
Have you finished this job?
हैव यू फ़िनिश्ड दिस जॉब ?
7. क्या गाड़ी आने से पहले तुम अपना सामान बांध चुके होगे?
Will you have packed your luggage before the train’s arrival ?
विल य हैव पैक्ड योर लगेज बिफ़ोर द यू ट्रेन्ज अराइवल ?
8. उसकी मदद करो । Help him. हेल्प हिम.
1.उससे गीत गाया जाता है।
A song is sung by him.
अ सॉन्ग इज संग बाइ हिम.
2.संदेश पहुंचा दिया गया।
The message was delivered.
दि मैसिज वॉज डिलिवर्ड.
3.क्रिकेट उनके द्वारा खेली जाएगी।
Cricket will be played by them.
क्रिकेट विल बी प्लेड बाइ देम.
4.क्या तुमसे पत्र लिखा जा रहा है?
Is a letter being written by you?
इज़ अ लेटर बींग रिटन बाइ यू?
5.मज़दूरों द्वारा नहर खोदी जा रही थी।
A canal was being dug by the labourers.
अ कैनाल वॉज़ बींग डग बाइ द लेबर्ज़.
6.क्या यह काम तुम्हारे द्वारा किया गया है ?
Has this job been finished by you?
हैज दिस जॉब बीन फ़िनिश्ड बाइ यू?
7.क्या गाड़ी आने से पहले तुम्हारा सामान बांधा जा चुका होगा?
Will your luggage have been packed before the train’s arrival?
विल योर लगेज़ हैव बीन पैक्ड बिफ़ोर द ट्रेन्ज अराइवल ?
8.(तुम) अपने द्वारा उसकी सहायता होने दो।
Let him be helped. (By you).
लेट हिम बी हेल्प्ड (बाइ यू).
वाच्य बदलने के लिए अर्थात् कर्ता के स्थान, पर कर्म को प्रमुख बनाने के लिए दो बातें की जाती हैं, 1. वाक्य में कर्ता को कर्म तथा कर्म को कर्ता बना दिया जाता है, जैसे (i) राम (कर्ता) ने रावण (कर्म) को मारा | Rama killed Ravana. (ii) कर्मवाच्य में यह हो जाएगा रावण राम द्वारा मारा गया। Ravana was killed by Rama. 2. क्रिया का रूप बदल जाता है अर्थात् किसी भी काल (Tense) का कर्तृवाच्य हो उसमें मुख्य क्रिया Participle के रूप में हो जाती है, जैसे – do, doing आदि बदलकर done हो जाएंगे और दूसरे इसके साथ एक सहायक क्रिया is, was, be being, has been आदि और जुड़ जाती है। ऊपर दिये गये वाक्यों में विभिन्न कालों के रूप देखिए ।
नीचे कुछ वाक्य दिये गये हैं जो कर्मवाच्य हैं, लेकिन इनमें कर्ता गायब है, अत: कर्ता न होने के कारण इनको कर्तृवाच्य में बदलना संभव नहीं है। ऐसे वाक्यों में कर्ता ज़रूरी नहीं होता। इस प्रकार के बहुत से वाक्य हो सकते हैं, यह ध्यान रहे।
1. (a) Rama killed Ravana. (b) Ravana was killed by Rama. पहला वाक्य कर्तृवाच्य (Active Voice) का है; दूसरा वाक्य कर्मवाच्य (Passive Voice)। कर्तृवाच्य में कर्ता (राम) प्रधान है, और कर्मवाच्य में कर्म (रावण)।
2. कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य में बदलने पर कई बार by का प्रयोग किया जाता है, जैसे – (i) Ravana was killed by Rama (ii) Cricket will be played by them. आदि।
3. कई बार कर्मवाच्य में by का प्रयोग नहीं होता, जैसे – (i) Let your lesson be learnt. (ii) He was charged with theft आदि । एक बात अच्छी तरह समझ लीजिए – कर्मवाच्य बहुधा वहां प्रयोग में आता है, जहां कथन में कर्म पर बल दिया जाता है। उदाहरण के रूप में यदि कोई छात्र कहना नहीं मानता तो कहा जाता है You will be punished for your negligence. (तुम्हारी लापरवाही पर तुम्हें दंड दिया जाएगा)। आप (कर्तृवाच्य में) ऐसे भी कह सकते थे – The teacher will punish you for your negligence (अध्यापक तुम्हारी लापरवाही पर तुम्हे दंड देगा। आप ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि इसका वह प्रभाव नहीं पड़ता जैसा पहले वाक्य का पड़ता है, क्योंकि यहां महत्त्व दंड देने वाले का नहीं है, ‘दंड’ का है, इसीलिए दंड ‘क्रिया’ पर बल दिया जाना चाहिए।
9. ताजमहल बहुत खर्च करके बनवाया गया था । T
he Taj was built at an enormous cost.
द ताज वॉज बिल्ट ऐट ऐन इनॉर्मस कॉस्ट.
10. मकई वर्षा ऋतु में बोई जाती है।
Maize is sown in the rainy season.
मेज इज सोन इन द रेनी सीजन.
11. आपको आपकी लापरवाही की सजा दी जाएगी।
You will be punished for your negligence.
यू विल बी पनिश्ड फ़ॉर योर नेग्लिजेंस.
12. उस पर चोरी का दोष लगाया गया था ।
He was accused of theft.
ही वॉज़ अक्यूज़्ड ऑफ़ थेफ्ट.
13. सभी पेपर देखे जा चुके होंगे।
All the papers will have been marked.
ऑल द पेपर्स विल हैव बीन मार्क्स.
14. क्या आपको धोखा दिया गया है?
Have you been cheated.
हैव यू बीन चीटेड.
15. क्या उसे सूचना दे दी गयी है?
Has he been informed ?
हैज ही बीन इन्फ़ॉड ?
16. वह चीनी आक्रमणकारियों से लड़ता हुआ मारा गया।
He was killed fighting the Chinese aggressors.
ही वॉज किल्ड फ़ाइटिंग द चाइनीज़ अग्रेसर्ज.
17. गांधीजी का जन्म 2 अक्तूबर, 1869 के दिन हुआ।
Gandhiji was born on 2nd October 1869.
18. नौचंदी का मेला हर साल मेरठ में लगता है। गांधीजी वॉज़ बोर्न ऑन सैकिण्ड ऑक्टूबर एटीन सिक्सटी – नाइन.
The Nauchandi fair is held every year at Meerut.
द नौचण्डी फ़ेयर इज हेल्ड एवरी ईयर ऐट मेरठ.
19. दिल्ली से कई दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं।
Many dailies are published from Delhi.
मेनी डेलीज़ आर पब्लिश्ड फ्रॉम डेलही
20. उन्हें आपसे मिलकर खुशी होगी।
He will be pleased/happy to see you.
ही विल बी प्लीज़्ड / हैपी टु सी यू.
21. मैं बाढ़ का प्रकोप देखकर दंग रह गया।
I was surprised to see the fury of the floods.
आइ वॉज़ सरप्राइज़्ड टु सी द फ़्यूरी ऑफ़ द फ़्लड्ज.
22. कहा जाता है कि शिवाजी भगवान शिव के अवतार थे।
It is said/believed that Shivaji was an incarnation of Lord Shiva.
इट इज सैड / बिलीव्ड दैट शिवाजी वॉज ऐन इनकार्नेशन
23.यह काम करो।
Do this work.
डू दिस वर्क.
24. उसे बैठने को कहो।
Ask him to sit down.
आस्क हिम टु सिट डाउन.
25. उसे दण्ड दो ।
Punish him.
पनिश हिम.
26. रिक्त स्थान का विज्ञापन दो।
Advertise the post.
ऐडवर्टाइज द पोस्ट.
27. कृपया धूम्रपान न कीजिए।
Please don’t smoke.
प्लीज़ डोन्ट स्मोक.
28. अनुशासनहीनता को प्रोत्साहन मत दो।
Don’t encourage indiscipline.
डोन्ट एन्करेज इन्डिसिप्लिन.
23.वह काम होने दो।
Let this work be done (by you ).
लेट दिस वर्क बी डन (बाइ यू).
24.उसे बैठने को कहा जाए।
Let him be asked to sit down.
लैट हिम बी आस्क्ड टु सिट डाउन.
25.उसे दण्ड दिया जाए।
Let him be punished (by you)
उसे दण्ड दिया जाए।
26.रिक्त स्थान का विज्ञापन दिया जाए।
Let the post be advertised.
लैट द पोस्ट बी ऐडवर्टाइज़्ड.
27.आपसे धूम्रपान न करने का अनुरोध किया जाता है।
You are requested not to smoke.
यू आर रिक्वेस्टिड नॉट टु स्मोक.
28.अनुशासनहीनता को प्रोत्साहित न किया जाए।
Indiscipline shouldn’t be encouraged.
इन्डिसिप्लिन शुडन्ट बी एन्करेज्ड.