अंग्रेज़ी भाषा में Present Tense की क्रिया को चार रूपों में बांटा गया है: 1. Ram studies . (राम स्टडीज़.) राम पढ़ता है। 2. Ram is studying ( राम इज़ स्टडींग) राम पढ़ रहा है। 3. Ram has studied. (राम हैज़ स्टडीड) राम ने पढ़ लिया है। 4. Ram has been studying since morning ( राम हैज़ बीन स्टडींग सिंस मॉर्निंग.) राम सुबह से पढ़ रहा है। यहां पहले वाक्य में क्रिया वर्तमान काल की तो है, पर समय निश्चित नहीं है। Ram studies राम पढ़ता है, परन्तु यह पता नहीं कि कब से पढ़ता है? दूसरे वाक्य में वर्तमान काल की क्रिया ‘चल रही है’ Ram is studying यानि राम इस समय पढ़ रहा है। तीसरे भेद में – Ram has studied – राम ने पढ़ लिया है, अर्थात् क्रिया पूरी हो चुकी है, पर उसे अधिक समय नहीं बीता। और चौथे भेद में Ram has been studying since morning.- अर्थात् क्रिया एक निश्चित समय से चल रही है। इन्हें क्रमश: Present Indefinite, Present Continuous, Present Perfect Present Perfect Continuous कहा जाता है। .
वर्तमान काल (Present Tense )
मनीष : क्या, तुम अंग्रेजी पढ़ते हो?
Manish : Do you study English (डू यू स्टडी इंगलिश?)
श्यामल : हां।
Shyamal: :Yes,I do (येस, आइ डू)
मनीष : क्या लता तुम्हारे घर आती है?
Manish: Does lata come to your house (डज़ लता कम टु योर हाउस?)
श्यामल: हां, वह कभी-कभी आती है।
Shyamal:Yes, she comes some time (येस, शी कम्ल समराइम्ज)
मनीष: क्या दूसरे मित्र भी तुम्हारे पास आते हैं?
Manish: Do others friends also come to you (डू अदर फ्रेन्ड्स ऑल्सो कम यू?)
श्यामल: हां, वे भी आते हैं
Shymal:Yes they do (येस दे डू)
मनीष: क्या तुम मुम्बई रहते हो?
Manish: Do you stay in mumbai (डू यू सटे इन मुम्बई)
श्यामल: नहीं, मैं कोलकाता रहता हूं ।
Shymal: No I stay in kolkata
मोहन : क्या तुमने राधा को कोई पत्र लिखा है?
Mohan : Have you written any letter to Radha (हैव यू रिटन एनी लेटर टु राधा?)
भानु : हां! Bhanu : Yes, I have (येस, आई हैव)
मोहन: क्या उसने तुम्हारे पत्र का उत्तर दिया है?
Mohan: Has she replied to your letter (हैज़ शी रिप्लाइड टु योर लेटर?)
भानु: नहीं। Bhanu : No, she hasn’t (नो, शी हैजन्ट)
मोहन:क्या तुमने खाना खा लिया है?
Mohan: Have you taken your meals (हैव यू टेकन योर मील्ज़?)
भानु: नहीं, मैंने सुबह का नाश्ता काफी भारी
Bhanu: No I had heavy brekfast in morning (नो, आइ हैड ए हैवी ब्रेकफ़ास्ट इन मॉर्निंग)
मोहन : क्या, तुम उसके घर गये थे?
Mohan : Did you go to his Place (डिड यू गो टू हिल प्लेस?)
भानु: नहीं, अभी मुझको जाना है
Bhanu: No, I have yet to go (नो, आई हैव येट टु गो.)
इन वाक्यों को ध्यान से देखिए:
1) Your are writing a Letter (यू आर राइटिंग अ लेटर). तुम पत्र लिख रहे हो।
2) You have a written a letter (यू हैव रिटन अ लेटर). तुम पत्र लिख चुके हो।
3) ये दोनों सकारात्मक ( Affirmative ) वाक्य हैं, इनको नकारात्मक ( Negative )
तथा प्रश्नात्मक ( Interrogative ) वाक्यों में इस प्रकार बदला जा सकता है:
नकारात्मक (Negative)
1. You are not writing a letter
2. You have not written a letter
प्रश्नात्समक (Interrogative)
1. Are you writing a letter
2. Have you written a letter
आपने देखा कि सकारात्मक वाक््यो को नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए सहायक क्रिया Are have के बाद not जोड़ना पड़ता है। इसी तरह प्रश्नात्मक वाक्यों में सहायक क्रियाएं, Are ,have वाक्य के शुरू में आ गई हैं। इससे हमने सीखा कि Present continues tense / present perfect tense में सकारात्मक से नकारात्मक तथा प्रश्नात्मक वाक्य आसानी से बनाये जा सकते हैं।
अब present Identifinite Tense के उदाहरण लीजिए:
1. you write a letter (यू राइट अ लेटर). तुम पत्र लिखते हो।
2. I read English (आइ रीड इंगलिश). मैं अंग्रेज़ी पढ़ता हूं।
अब इनके नकारात्मक तथा प्रश्नात्मक वाक्य देखिए:
नकारात्मक ( Negative )
1. You do not write a letter
2. I don’t Read English
प्रश्नात्पक (Interrogative )
1. Do you write a letter
2. Do I read English
इस Tense में Do या Does जोड़ा जाता है, तभी नकारात्मक या प्रश्नात्मक वाक्य बन हैं। Do का प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ और Does का प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ होता है, पर । तथा you दोनों के साथ Do का ही प्रयोग होता है Does का कभी भी नहीं।
बाला: क्या यही पुस्तक तुम्हें चाहिए?
Bala: Is this the book you are looking for (इज दिस द बुक यू आर लुकिंग फ़ॉर?)
मधु: हां, यही पुस्तक मुझे चाहिए।
Madhu: Yes, this is it (येस, दिस इज इट)
बाला: कया रीटा फ़िल्म देख रही है?
Bala: Is Rita Watching a movie (इज रीटा वॉचिंग अ मूवी?)
मधु: नहीं, वह वीडियो गेम खेल रही है
Madhu: No, she is playing video game (नो. शी इज़ प्लेइंग अ वीडियो गेम)
बाला: क्या तुम अब बाज़ार नहीं जा रही हो?
Bala: Are you not going to market now (आर यू नॉट गोइंग टू मार्केट नाउ?)
मधु: नहीं!
Madhu: No I’m not (नो आइ ऐम नॉट)
बाला:क्या तुम्हारे पिता जी सरकारी नौकरी करते हैं?
Bala:Is your father in government service (इज योर फ़ादर इत गवर्नमेण्ट सर्विस?)
मधु: नहीं, मेरे पिताजी व्यापारी हैं
Madhu: No, he is a bussiness man (नो, ही इज ए बिज़नेसमैन)
बाला : क्या तुम्हारा भाई किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
Bala : Is your brother preparing for some examination (इज योर ब्रदर प्रिपेरिंग फ़ॉर सम इग्लैमिनेशन)
मधु : हां, वह आई. ए. एस. परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
Madhu : Yes , he is preparing for IAS examination (येस, ही इज प्रिपेरिंग फ़ॉर दि आई. ए, एस. इग्लैमिनेशन)
श्याम : तुम सुबह से क्या कर रहे हो?
Shayam : What have you been doing since morning (बॉट हैव यू बीन डूइंग सिंस मॉर्निंग?)
गोपाल : यह किताब पढ़ रहा हूं। Gopal : I have been reading this book ई हिव बीन रीडिंग दिस बुक,
श्याम : कया कल से यहां भी बरसात हो रही है?
Shyam : Has it been raining here also since yesterday (हैज़ इट बीन रेनिंग हि अर ऑल्सो सिंस येस्टरडे?)
गोपाल : हां, हो तो रही है,’पर रुक-रुक कर
Gopal : Yes, It has been But not contienously (बेस, इट हैज़ बीन, बट नॉट कन्टनुअसलि)
श्याम : क्या पानी काफी देर से उबल रहा है?
Shayam ; Has the water been boiling for long (हैज़ द वॉटर बीन बॉयलिंग फ़ॉर लौंग)
गोपाल : नहीं, अभी थोड़ी देर से ही उबल रहा है।
Gopal : No, It has been boiling only for a little time
(नो, इट हैज़ बीन बॉयलिंग ओन्ली फ़ॉर अ लिटिल टाइम.)