Twenty Sixth Day

वाक्य परिवर्तन (Transformation of Sentences )

हम एक ही बात को एक से अधिक तरीकों से कह सकते हैं। जब हम एक बात को दूसरे तरीके से कहते हैं, तो हम देखते हैं कि वाक्य बदल गये हैं, पर अर्थ वही है। इसी क्रिया को वाक्य परिवर्तन (transformation of sentences ) कहते हैं। पीछे कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य ( Active Voice and Passive Voice ) की जानकारी दी गई थी, वह भी वाक्य परिवर्तन का एक प्रकार है। अब यहां हम दूसरे प्रकारों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। — वाक्य के कई प्रकार हैं प्रश्नवाचक ( Interrogative ), निश्चयात्मक ( Assertive ), विस्मयादिबोधक ( Exclamatory ), विध्यर्थक ( Imperative ), सकारात्मक ( Affirmative ), नकारात्मक ( Negative ) आदि। आइए, एक प्रकार के वाक्य को दूसरे प्रकार में बदलें और फिर देखें कि अर्थ में कितनी समानता है। इस विधि से आप अपनी बात को एक से अधिक तरीकों से कहने की क्षमता बढ़ा सकते हैं।

Menu