तीसरे अभियान में हम आपको अंग्रेज़ी व्याकरण के कुछ आवश्यक पहलुओं का ज्ञान कराने जा रहे हैं। यदि आप इन्हें जान लेंगे तो आपको, मोटे रूप से, अंग्रेज़ी समझ आ जायेगी। 21 वें से 30 वें दिन के इस सेट में इन विषयों पर ध्यान दिया गया है: Pronouns, Prepositions, Co-relatives, Active and Passive Voices, Temporals, Countable Nouns, Emphasis and some notable usages. अन्त में प्रचलित Idioms भी दिये गये हैं। प्रत्येक दिन के अन्त में इन विषयों से संबंधित टिप्पणियां भी दी गयी हैं, जो विषय को समझने में बड़ी सहायक होंगीं । आप एक-एक दिन में एक-एक करके अभ्यास कीजिए और फिर देखिए कि आप कहां-से-कहां पहुंच गये हैं। सबसे पहले सर्वनाम शब्दों का प्रयोग देखिए।
तीसरा अभियान ( 3rd Expedition )
He, She, It, This, That You, I, Each, None आदि सर्वनाम शब्दों का प्रयोग
a, an, the — articles (सामान्य प्रयोग )
1. यह हमाद है।
This is Hamid
दिस इज़ हमाद
2. वह अंजु है।
hat is Anju.
दैट इज़ अंजु.
3. यह उसकी पुस्तक है।
This is his book.
दिस इज़ हिज़ बुक.
4. वह उसकी डायरी है।
That is her diary.
दैट इज़ हर डायरी.
5. वह लड़का है।
He is a boy.
ही इज़ अ बॉय.
6. वह लड़की है।
She is a girl.
शी इज़ अ गर्ल.
7. तुम एक छात्र हो ।
You are a student.
यू आर अ स्टूडेंट.
8. मैं एक क्लर्क
I am a clerk.
आइ ऐम अ क्लर्क.
9. यह एक कलम है।
This is a pen.
दिस इज़ अ पेन.
10. यह एक सेब है।
This is an apple.
दिस इज ऐन ऐपल.
11. वह एक संतरा है।
That’s an orange.
दैट्स ऐन ऑरेन्ज.
12. मैं एक भारतीय हूं।
I am an Indian.
आइ ऐम ऐन इण्डियन.
13. यही कैमरा मैं चाहता हूं।
This is the camera I need.
दिस इज द कैमरा आइ नीड.
14. वही पेन मैंने भी खरीदा है।
I have also bought the same pen.
आइ हैव आल्सो बॉट द सेम पेन.
15. यह पेन्सिल है, और यह मेरी है।
This is a pencil, and it’s mine.
दिस इज अ पेन्सिल, ऐंड इट्स माइन.
16. वह मेरी बकरी है।
That is my goat.
दैट इज माइ गोट.
17 ये मेरी पस्तकें हैं।वे तुम्हारी पस्तकें हैं।
That is my goat.
दैट इज माइ गोट.
18. ये पुस्तकें मेरी हैं। वे पुस्तकें तुम्हारी हैं।
These books are mine. Those books are yours.
दीज़ बुक्स आर माइन. दोज़ बुक्स आर यो.
19. ये तुम्हारी कापियां हैं। वे मेज़ पर हैं।
These are your notebooks. They are on the table.
दीज़ आर योर नोटबुक्स. दे आर ऑन द टेबल.
20. वे मेरे कंचे हैं। वे कई रंगों के हैं।
Those are my marbles. They are of different colours.
दोज़ आर माइ मारबल्ज़ दे आर ऑफ़ डिफरेंट कलर्ज़.
21. भारत हमारा देश है। हम उसके वासी हैं।
India is our country. We are her inhabitants.
इण्डिया इज आवर कन्ट्री. वी आर हर इनहैबिटेन्ट्स.
22. श्री शर्मा तुम्हारे टीचर हैं।
Mr. Sharma is your teacher.
मि. शर्मा इज योर टीचर.
23. मीता और नीता बहनें हैं। उनकी मां टीचर है।
Meeta and Neeta are sisters. Their mother is a teacher.
मीता ऍड नीता आर सिस्टर्ज देअर मदर इज अ टीचर.
24. इन लड़कों में से हरेक खेल खेलता है।
Each of these boys plays games.
ईच ऑफ़ दीज़ बॉयज़ प्लेज़ गेम्ज़.
25. वहां हममें से कोई न गया।
None of us went there.
नन ऑफ़ अस वेन्ट देअर.
26. हमने छुट्टियों के दौरान आनन्द मनाया।
We enjoyed ourselves during the holidays.
वी एंजॉयड आवर – सेल्ज़ ड्यूरिंग द हॉलीडेज़.
27. जो कोई सबसे बढ़िया रहेगा, उसे पुरस्कार मिलेगा।
Whoever is the best, will get a prize.
हूएवर इज द बेस्ट विल गेट अ प्राइज.
28. वह मुझसे बुद्धिमान है।
He is wiser than me.
ही इज़ वाइज़र दैन मी.
29. मेरी लिखाई मेरे भाई की लिखाई से अच्छी है।
My handwriting is better than that of my brother.
माइ हैंडराइटिंग इज बेटर दैन दैट ऑफ़ माइ ब्रदर.
30. वह क्या है? वह एक कंप्यूटर है।
What is that? —That’s a computer.
वॉट इज दैट? दैट्स अ कंप्यूटर.
31. वे क्या हैं? वे कैसेट्स हैं।
What are those?- Those are cassettes.
वॉट आर दोज ? दोज आर कैसेट्स.
32. यह एक बक्सा है। ये इसके कोने हैं।
This is a box. These are its corners.
दिस इज अ बॉक्स, दीज़ आर इट्स कॉर्न.
33. वह कौन है? वह मेरा सहकर्मी है।
Who is that? – He is my colleague.
ह इज दैट ? – ही इज माइ कोलीग.
34. यह किसकी कापी है?
Whose notebook is this?
हूज़ नोटबुक इज़ दिस?
35. यह उसकी है।
It’s hers.
इट्स हर्ज.
36. यह गाय हमारी है।
This cow is ours.
दिस काउ इज़ आवर्ज
37. वे दुकानें उनकी हैं।
Those shops are theirs.
दोज शॉप्स आर देअर्ज.
38. यह घड़ी मेरी है।
This watch is mine.
दिस वॉच इज माइन.
39. यह घर आपका है।
This house is yours.
दिस हाउस इज योर्ज.
40. यह घर उसका है।
This house is his
दिस हाउस इज़ हिज.
41. तुम्हारी पेंटिंग सबसे अच्छी है।
Your painting is the best.
योर पेंटिंग इज द बेस्ट.
42. मैं तुम्हारी बात ध्यान से सुन रहा हूं।
I am listening to you attentively.
आइ एम लिसनिंग टु यू अटेंटिवली.
43. दरवाजा कौन खटखटा रहा है।
Who is knocking at the door?
हू इज़ नॉकिंग एट द डोर ?
44. वह किसका सामान है?
Whose luggage is this?
हूज़ लगेज इज़ दिस?
45. वह बिल्कुल दूसरी बात है ।
That’s a different matter altogether.
दैटस अ डिफ़रेंट मैटर ऑलटुगेदर.
46. उसे समय की कीमत नहीं मालूम है।
She doesn’t know the value of time.
शी डजन्ट नो द वैल्यू ऑफ़ टाइम.
47. तुम उन पर भरोसा कर सकते हो।
You can trust them.
यू कैन ट्रस्ट देम.
48. मैं आपका बहुत एहसानमंद हूं।
I am very thankful to you.
आइ ऐम वेरी थैंकफुल टु यू.
49. उसके रुखे व्यवहार से मुझे धक्का पहुंचा।
His rude behaviour shocked me.
हिज़ रूड बिहेविअर शॉक्ड मी.
50. मुझे तुमसे ऐसी आशा कभी न थी।
I never expected this from you.
आइ नेवर एक्सपेक्टिड फ्रॉम यू.
51. ये किताबें मेरे किसी काम की नहीं हैं।
These books are of no use to me.
दीज़ बुक्स आर ऑफ़ नो यूज़ टु मी.
52. हमें अभी तुरंत जाना है।
We have to leave at once.
वी हैव टु लीव ऐट वन्स.
53. उनके दिल्ली में अपने मकान हैं।
They have their own houses in Delhi.
दे हैव देअर ओन हाउसिज़ इन डेल्ही.
54. वह दुकान मेरे चाचा जी की है।
hat shop belongs to my uncle.
दैट शॉप बिलोंग्ज़ टु माइ अंकल.
1.He (She ) और That इन सभी का अर्थ ‘वह’ होता है, पर He, She पुरुषवाचक सर्वनाम हैं, ओर That निश्चयवाचक सर्वनाम है अर्थात् He और She क्रमश: पुरुष और स्त्री का बोध कराते हैं, पर That ( वह) उस वस्तु का निश्चय करता है – यह नहीं, वह लाओ Bring that, not this.
2.This, That निश्चयवाचक सर्वनाम हैं। These (This का ) बहुवचन रूप है और Those (that) का ।
3.This (यह) That ( वह) — इन दोनों के बदले अगले वाक्यों में (प्रसंग में) It का प्रयोग होता है।
4.These (ये), Those (वे) — इन दोनों के बदले अगले वाक्यों में (प्रसंग रूप में) They आता है।
5.A, an, the— ये articles कहलाते हैं। A, an अनिश्चयवाची है; the निश्चयवाची? सामान्यतया जिन संज्ञा शब्दों की गिनती हो सकती है (countable), उनके आगे a या an लगता है, जैसे a book, a cat, an animal, an egg आदि। जिन Countable शब्दों का पहला वर्ण a, e, i, o, u, में से कोई हो या जो वावल या स्वर की ध्वनि से शुरू हो, वहां प्राय: ‘an’ लगता है, जैसे an animal, an Indian आदि। जिन शब्दों में पहला वर्ण व्यंजन होता है, वहां a लगता है – man, a cat आदि । ― a
6.The निश्चयवाची article किसी व्यक्ति या वस्तु विशेष को इंगित करने के लिए प्रयोग में आता है, जैसे – This is the book I need. यह है (वही) पुस्तक जिसकी मुझे आवश्यकता है, आदि। इसका विस्तृत प्रयोग आगे देखें।
This, that, these, those are called Demonstrative adjectives when they are
used with nouns. For example: This book, that dog, these shops, those houses etc.