अब शुरू हुआ आपकी यात्रा का चौथा अभियान – जहां से आप व्याकरण की भूलभुलैया से निकल कर व्यावहारिक भाषा के प्रयोग को समझेंगे। पिछले तीन सेटों में आपको शुद्ध-अशुद्ध का परिचय प्राप्त हुआ। आपने जाना कि शब्दों को वाक्य में कैसे रखें ताकि सार्थक वाक्य बन सकें। अब आप सीखेंगे विषयानुसार छोटे-छोटे वाक्यों का बोलना-चालना। आपने पिछले तीन पड़ावों में जो कुछ सीखा है, उसके सहारे आपको आगे बढ़ना है। इस पाठ में दिये गये वाक्य, रोज़ की ज़िन्दगी में काम आने वाले वाक्य हैं। इन्हें सीख कर, इनका अभ्यास कीजिए और बातचीत में प्रयोग करना शुरू कर दीजिए । अभ्यास के लिए साथ दिये गये उच्चारण को सीख लेने पर आप सरलता से वाक्यों को बोल सकेंगे और अंग्रेज़ी में बात कर पाने का आनंद उठा सकेंगे। धीरे-धीरे आपकी झिझक खत्म हो जाएगी और विश्वास बढ़ता जाएगा। आइए, सबसे पहले निमंत्रण के वाक्यों को सीखें।
चौथा अभियान ( 4th Expedition )
1. अंदर आइए।
Come in please.
कम इन प्लीज़.
2. कुछ ठंडा लीजिए।
Please have something cold.
प्लीज़ हैव समथिंग कोल्ड.
3. क्या आप ज़रा यहां आएंगे?
Will you please come over here?
विल यू प्लीज़ कम ओवर हिअर ?
4. टहलने के लिए आइए।
Come for a walk please. / Let’s have a stroll.
कम फ़ॉर अ वॉक प्लीज़./ लेट्स हैव अ स्ट्रोल.
5. क्या आप हमारे साथ सिनेमा देखने चलेंगे?
Would you like to come with us to the cinema?
वुड यू लाइक टु कम विद अस टु द सिनेमा ?
Would you like to see a film/movie with us.
वुड यू लाइक टु सी अ फ़िल्म / मूवी विद अस?
6. क्या आप सारा दिन हमारे साथ बितायेंगे?
Will you spend the whole day with us?
विल यू स्पेंड द होल डे विद अस?
7. मुझे वैसा करने में खुशी होगी।
I’ll be glad/pleased to do so.
आइल बी ग्लैड / प्लीज़्ड टु डू सो.
8. आओ बस में चलें।
Let’s go by bus.
लेट्स गो बाइ बस.
9. क्या आप मेरे साथ नाचेंगी?
Would you join me in the dance? May I dance with you?
वुड यू जॉइन मी इन द डांस / मे आइ डांस विद यू?
10. नहीं, मैं नहीं नाचती।
No, I don’t dance.
नो, आइ डोन्ट डान्स.
11. नहीं, मैं ताश खेलना नहीं जानता।
No, I don’t know how to play cards.
नो, आइ डोन्ट नो हाउ टु प्ले काईस.
12. आप अगला रविवार हमारे यहां बिताइए।
Please, spend next Sunday with us. प्लीज़, स्पेन्ड नेक्स्ट संडे विद अस.
13. खाने पर आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद । हम समय पर आने की कोशिश करेंगे।
Thanks for your invitation to dinner. We’ll try to be punc- tual.
थैंक्स फॉर योर इन्विटेशन टु डिनर वील ट्राइ टु बी पंक्चुअल.
Thanks for inviting us to dinner. We’ll try to come in time.
थैंक्स फ़ॉर इन्वाइटिंग अस टु डिनर वी ‘ल ट्राइ टु कम इन टाइम.
14. खाने पर आपका निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकता हूं। इसका मुझे दुःख है। आपने याद किया, उसके लिए धन्यवाद ।
I’m sorry, I can’t accept your invitation to dinner./Thank you for remembering me.
आइम सॉरी, आई कान्ट ऐक्सेप्ट योर इन्विटेशन टु डिनर / थैंक यू फ़ॉर रिमेम्बरिंग मी.
15. क्या आप फ़तेहपुर सीकरी तक टैक्सी में हमारे साथ चलेंगे?
Will you come with us in taxi to Fatepur Sikri ?
विल यू कम विद अस इन टैक्सी टु फ़तेहपुर सीकरी ?
16. आपके आमंत्रण के लिए बहुत धन्यवाद। आपका टैक्सी टूर का सुझाव बड़ा ही – अच्छा है। मैं जरूर साथ में चलूंगा।
Many thanks for your kind invitation. Your idea of a taxi- tour is really grand. I’ll surely join you.
मैनी थैंक्स फॉर योर काइंड इन्विटेशन, योर आइडिया ऑफ़ अ टैक्सी टुअर इज़ रिअली ग्रैण्ड आइल श्योल जॉइन यू.
17. सलाम! नमस्कार! सत श्री अकाल ! (प्रात:काल में)
Good morning!
गुड मार्निंग !
18. आप कैसे हैं?
Hello, how are you ?
हलो, हाउ आर यू?
19. बहुत बढ़िया, शुक्रिया आपका। आप कैसे हैं?
Very well, thank you. And you?
वेरी वेल, थैंक्यू ऐंड यू?
20. मैं ठीक-ठाक हूं।
I’m fine. आइम फ़ाइन.
21. आपसे मिलकर मुझे बड़ी खुशी हुई।
I’m glad to see you.
आइम ग्लैड टु सी यू
22. यह मेरे लिए खुशी की बात है।
It’s my pleasure.
इट्स माइ प्लेज़र.
23. बहुत दिनों बाद मिले हैं।
It’s been a long time since we met.
इट्स बीन अ लौंग टाइम सिन्स वी मेट.
24. मैंने आपके बारे में बहुत सुना है।
I’ve heard a lot about you.
आइव हर्ड अ लॉट अबाउट यू.
25. देखो, कौन है?
Look, who is it?/Who is here?
लुक, हू इज़ इट? / हू इज़ हिअर ?
26. क्या आप मुझे देखकर चकित हो रहे हैं?
Are you surprised to see me?
आर यू सरप्राइज़्ड टू सी मी ?
27. वाकई, मैं सोचता था कि आप लंदन में हैं।
Really, I thought/was under the impression that you were in Lon- don.
रियली, आइ थॉट / वाज़ अण्डर दी इम्प्रेशन दैट यू वर इन लंडन.
28. मैं वहां था, पर मैं वहां से पिछले सप्ताह लौटा हूं।
I was there, but I returned / came back last week.
आइ वॉज़ देअर, बट आइ रिटर्ड / केम बैक लास्ट वीक.
29. अच्छा! फिर मिलेंगे।
O.K. See you again. /O.K.. well meet again. ओ. के. सी यू अगेन./ ओ.के., वील मीट अगेन.
30. क्या आप अब जरूर जाएंगे?
Must you go leave now?
मस्ट यू गो/ लीव नाउ ?
31. आपकी यात्रा अच्छी हो!
Have a pleasant/nice journey !
हैव अ प्लेज़ेन्ट/ नाइस जर्नी !
32. ईश्वर आप पर कृपा करे।
God bless you. गॉड ब्लेस यू.
33. कृपया पिताजी से मेरा नमस्कार कहिएगा।
Please convey my regards / compliments to your father
प्लीज़ कन्वे माइ रिगाई/कॉम्प्लीमेंट्स टु योर फ़ादर.
34. भाग्य आपके साथ हो।
May luck be with you. Best of luck.
मे लक बी विद यू. बेस्ट ऑफ लक.
35. अच्छा चलें। (रात को)
Good night.
गुड नाइट.
36. नमस्ते (विदा में नमस्ते का उत्तर)
Bye bye. / Goodbye.
बाइ बाइ./गुडबाइ.
54. आओ, अब खाना खाएं।
Let’s have food now.
लेट्स हैव फूड नाउ
55. आप क्या पसंद करेंगे, चाय या कॉफ़ी।
What would you like tea or coffee ?
वॉट वुड यू लाइक टी और काफ़ी ?
56. मैं आपको स्टेशन तक छोड़ने चलूंगा।
I will come to the station to see you off.
आइ विल कम टु द स्टेशन टु सीयू ऑफ
57. जब भी आप दिल्ली आएं, मुझसे मिलिएगा।
Please look me up whenever you come to Delhi.
प्लीज़ लुक मी अप वेन ऐवर यू कम टु डेल्ही.
58. आइए, मैं आपको अपने परिवार से मिलाऊं।
Let me introduce you to my family.
लेट मी इन्ट्रोड्यूस यू टु माई फैमिली.
59. मेरी पत्नी निशा, मेरी बेटी किटी और बेटे सुमित से मिलिए।
Please meet my wife my daughter Kitty and son Sumit.
प्लीज़ मीट माइ वाइफ, माइ डाटर किटी ऐंड सन सुमित.
60. आपके बच्चे बहुत प्यारे हैं।
You have lovely children.
यू हैव लवली चिल्ड्रन.
61. मुझे लगता है, हम पहले मिल चुके हैं।
I think we have met before.
आइ थिंक वी हैव मेट बिफोर
62. ऐसी भी क्या जल्दी है, थोड़ा रुको न।
What’s the hurry? Please stay a little more.
वॉट्स द हरी? प्लीज स्टे अ लिटिल मोर.
63. मेरे पास आपको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं।
I have no words to express my thanks to you.
आइ हैव नो बईस टु एक्सप्रेस माइ थैंक्स टु यू.
64. आपने वाकई मुझे बचा लिया.
You really saved my life.
यू रिअली सेन्ड माइ लाइफ़
65. आपका विवाहित जीवन लम्बा, सुखी व समृद्ध हो
May you have a long, happy and prosperous married life.
मे यू हैव अ लॉंग हैपी ऐंड प्रास्परस मैरिड लाइफ़.
37. बहुत-बहुत धन्यवाद !
Thanks a lot.
थैंक्स अ लॉट.
38. आपकी सलाह के लिए धन्यवाद ।
Thanks for your advice.
थैंक्स फ़ॉर योर ऐडवाइस.
39. भेंट के लिए धन्यवाद ।
Thanks for the present/gift.
थैंक्स फ़ॉर द प्रेजेंट / गिफ़्ट
40. यह बहुत कीमती भेंट है।
This is a very costly / expensive present
दिस इज़ अ वेरी कॉस्टली/ एक्सपेन्सिव प्रेजेंट.
41. मैं आपका बहुत आभारी हूं।
I’m much/very obliged / grateful to you.
आइम मच / वेरी ऑब्लाइज़्ड / ग्रेटफुल टु यू.
42. आप बहुत दयालु है।
You are very kind. So kind of you.
यू आर वेरी काइंड. सो काइंड ऑफ यू.
43. बिल्कुल नहीं, मुझे तो खुशी हुई।
Not at all. It’s my pleasure.
नॉट ऐट ऑल, इट्स माइ प्लेज़र.
44. यह कृपा की बात नहीं, इससे मुझे प्रसन्नता होगी।
This is no matter of kindness. It will rather please me.
दिस इज़ नो मैटर ऑफ़ काइंडनेस इट विल रादर प्लीज़ मी.
37. बहुत-बहुत धन्यवाद !
Thanks a lot. थैंक्स अ लॉट.
38. आपकी सलाह के लिए धन्यवाद ।
Thanks for your advice. थैंक्स फ़ॉर योर ऐडवाइस.
39. भेंट के लिए धन्यवाद ।
Thanks for the present/gift. थैंक्स फ़ॉर द प्रेजेंट / गिफ़्ट
40. यह बहुत कीमती भेंट है।
This is a very costly / expensive present दिस इज़ अ वेरी कॉस्टली/ एक्सपेन्सिव प्रेजेंट.
41. मैं आपका बहुत आभारी हूं।
I’m much/very obliged / grateful to you. आइम मच / वेरी ऑब्लाइज़्ड / ग्रेटफुल टु यू.
42. आप बहुत दयालु है।
You are very kind. So kind of you. यू आर वेरी काइंड. सो काइंड ऑफ यू.
43. बिल्कुल नहीं, मुझे तो खुशी हुई।
Not at all. It’s my pleasure. नॉट ऐट ऑल, इट्स माइ प्लेज़र.
44. यह कृपा की बात नहीं, इससे मुझे प्रसन्नता होगी।
This is no matter of kindness. It will rather please me. दिस इज़ नो मैटर ऑफ़ काइंडनेस इट विल रादर प्लीज़ मी.
45. हम आपके लिए नये वर्ष की शुभ कामना करते हैं।
Wish you a happy new year.
विश यू अ हैपी न्यू ईयर.
46. आपके जन्म दिन पर हार्दिक अभिनंदन ।
Hearty felicitations on your birthday.
हार्टी फेलिसिटेशन्ज़ ऑन योर बर्थडे.
47. यह दिन बार-बार आये।
Many happy returns of the day.
मेनी हैपी रिटर्न्स ऑफ़ द डे.
48. आपकी सफलता पर बधाई ।
Congratulations on your success.
काँग्रैच्युलेशन्ज़ ऑन योर सक्सैस.
49. आपके विवाह पर बधाई ।
Congratulations on your wedding.
काँग्रैच्युलेशन्ज़ ऑन योर वेडिंग.
50. आप पर भाग्य सदा मुस्कुराये ।
May you always be lucky./May luck always shine on you.
मे यू ऑलवेज़ बी लकी./मे लक ऑलवेज़ शाइन ऑन यू.
51. आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त हो ।
Hope you do well in the examination.
होप यू डू वेल इन दि इग्ज़ैमिनेशन.
52. मैं आपको सबकी ओर से बधाई देता हूं।
congratulate you on behalf of all.
आइ काँग्रैच्युलेट यू ऑन बिहाफ़ ऑफ़ ऑल.
53. आप सफल हों!
Wish you all the best.
विश यू ऑल द बेस्ट.
प्रार्थना ( request ) करने के लिए would और please दोनों का एक साथ प्रयोग करना चाहिए, जैसे – Would you please lend me one rupee ? वुड यू प्लीज़ लेंड मी वन रूपी? (क्या आप मुझे एक रुपया उधार देंगे?) में अधिक शिष्टाचारयुक्त नम्रता है। ऐसी नम्रता Will you please lend me one rupee ? में नहीं है।
केवल Thanks कहना रूखापन दर्शाता है। इससे बेहतर प्रयोग है Thank you. Thanks के साथ for भी लगता है। ऐसा प्रयोग भी अच्छा है, यद्यपि यह कुछ लंबा है – thank you, sir, for your interest in my family. ( आप जो रुचि मेरे परिवार में लेते हैं, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।) परंतु केवल | thank you कदापि न कहिए। यह अपेक्षाकृत रूखा प्रयोग हैं।
Congratulations और Felicitations के साथ on लगता है, for और at नहीं Congratulations for / at your success गलत है। आपको कहना चाहिए Congratulations on your success किसी भी बधाई के अवसर पर हम सिर्फ Congratulations या Congrats ही कहें, तो भी ठीक है।