Thirty Firsth Day

चौथा अभियान ( 4th Expedition )

अब शुरू हुआ आपकी यात्रा का चौथा अभियान – जहां से आप व्याकरण की भूलभुलैया से निकल कर व्यावहारिक भाषा के प्रयोग को समझेंगे। पिछले तीन सेटों में आपको शुद्ध-अशुद्ध का परिचय प्राप्त हुआ। आपने जाना कि शब्दों को वाक्य में कैसे रखें ताकि सार्थक वाक्य बन सकें। अब आप सीखेंगे विषयानुसार छोटे-छोटे वाक्यों का बोलना-चालना। आपने पिछले तीन पड़ावों में जो कुछ सीखा है, उसके सहारे आपको आगे बढ़ना है। इस पाठ में दिये गये वाक्य, रोज़ की ज़िन्दगी में काम आने वाले वाक्य हैं। इन्हें सीख कर, इनका अभ्यास कीजिए और बातचीत में प्रयोग करना शुरू कर दीजिए । अभ्यास के लिए साथ दिये गये उच्चारण को सीख लेने पर आप सरलता से वाक्यों को बोल सकेंगे और अंग्रेज़ी में बात कर पाने का आनंद उठा सकेंगे। धीरे-धीरे आपकी झिझक खत्म हो जाएगी और विश्वास बढ़ता जाएगा। आइए, सबसे पहले निमंत्रण के वाक्यों को सीखें।

Menu