Sixth Day

भूतकाल ( Past Tense )

अंग्रेज़ी भाषा में भूतकाल की क्रिया को भी (वर्तमान की तरह) मुख्य चार भेदों में बांटा गया है:
1.Ram studied.(राम स्टुडिएड). 2.Ram was studying.(राम वॉज़ स्टुदयिंग)3. Ram had studied.(राम हैड स्टुडिएड). 4. Ram had been studyingsince morning .(राम हैड बीन स्टुदयिंग सीन्स मॉर्निंग ),अर्थात् क्रमश: राम पढ़ा, राम पढ़ रहा था, राम ने पढ़ लिया था तथा राम सुबह से पढ़ रहा था Ram Studied राम पढ़ा, इससे पता चलता है कि क्रिया बीते समय में पूरी हो गई, पर यह पता नहीं लगता कि कब हुई (Past Indefinite); Ram was studying राम पढ़ रहा था, इससे ज्ञात होता है कि क्रिया ज़ारी थी, खत्म नहीं हुई थी (Past Continuous); Ram had studied – राम ने पढ़ लिया था अर्थात् क्रिया बहुत पहले पूरी हो गई थी ( Past Perfect); Ram had been studying since morning राम सुबह से पढ़ रहा था अर्थात् क्रिया एक निश्चित समय से चल रही थी ( Past Perfect Continuous )

Menu