First Day

पहला अभियान ( 1st Expedition )

आइये, पहला दिन अभिवादन से शुरू करें। भारत में सभी अवसरों पर ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार’ कहकर अभिवादन किया जाता है। मुसलमान, ‘अस्सलामालेकुम’ तथा सिख आपस में मिलने पर ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं। पर अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है। इसमें दिन के अलग-अलग समय पर अलग-अलग शब्दों द्वारा अभिवादन करने का चलन है।

बोलचाल में अभिवादन के वाक्य

Menu