Fifteenth Day

शब्दों में अनुच्चरित अक्षर (Silent Letters in Words)

अंग्रेज़ी भाषा में कुछ शब्दों के कुछ अक्षर मूक ( Silent ) होते हैं, जिनका उच्चारण पता न होने के कारण भारतीय विद्यार्थियों के लिए एक समस्या बन जाते हैं। यहां ऐसे शब्दों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। आप अध्ययन और अभ्यास के द्वारा ऐसे शब्दों पर अधिकार ( mastery ) प्राप्त कर सकेंगे।

Menu