Eight Day

Some Important Helping Verbs (कुछ महत्वपूर्ण सहायक क्रियाएं )

कुछ महत्वपूर्ण सहायक क्रियाएं ( Some imports Helping verbs) Can,Could May Might,Must/Ought (to) should/would अब तक आपने तीनों कालों (Tenses) की क्रियाओं का अभ्यास किया है। वहां भी आपने सहायक क्रियाओं ( special verbs अर्थात् helping verbs ) का सहारा  लिया था। चलिए, अब कुछ और सहायक क्रियाओं का अभ्यास करें। can (कैन) और May (में) ये सहायक क्रियाएं हैं, दोनों का अर्थ है – ‘सकना”। पर इस ‘सकना’ के अ्थों में भेद है, जिसे आप नीचे दिये गये वाक्यों में स्वयं समझ सकेंगे। Could (can का भूतकाल है। * Might have ‘ May का भूतकाल है। Could और would वाक्य शुरू करने पर request या आग्रह का भाव आता है।

Menu